स्कूल की जमीन उगाही पर उठाने को लेकर विवाद

स्कूल की जमीन उगाही पर उठाने को लेकर विवाद

छिबरामऊ। कस्बा सिकंदरपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से लगभग 16 बीघा जमीन के दो चक लगे हुए हैं। लोगों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने बिना किसी सूचना के पक्षपातपूर्ण ढंग से उन खेतों को उगाही पर उठा दिया है।

नवनिर्वाचित सभासद दुर्गेश रतन गुप्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा न तो मुनादी कराई गई और न ही डुगडुगी पिटाई गई और न ही प्रेस में कोई भी विज्ञप्ति दी गई। उन्होंने बिना किसी सूचना के स्कूल की जमीन को मनमाने ढंग से उगाही पर उठा दिया है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल प्रकाश शुक्ला ने बताया कि स्कूल के दोनों चक लगभग 16 बीघा के हैं, जिसमें से एक चक 80500 और दूसरा चक 83000 रुपये उगाही पर उठाया गया है।