पुरानी पेंशन पाने के लिए सड़क पर उतरें : सुरेश

पुरानी पेंशन पाने के लिए सड़क पर उतरें : सुरेश

इटावा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 15 जुलाई से पुरानी पेंशन बहाली के लिए जोरदार और प्रभावकारी आंदोलन करने जा रहा हैं जिसे 9 अगस्त तक और प्रखर किया जाएगा । जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती तब तक संगठन शांत नही बैठेगा । इसके लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करना अब अनिवार्य है। यह बात माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कही।

उन्होने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे जुलाई से अपनी पुरानी पेंशन पाने के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार रहें । वे नारायण कॉलेज ऑफ साइंस के सभागार में आयोजित शैक्षिक गोष्ठी में बोल रहे थे उन्होंने शिक्षकों से प्रस्तावित संघर्ष को सफल बनाने के लिए शिक्षक एकता पर बल दिया । इसके पूर्व समारोह का शुभारम्भ शिक्षक नेता ओपी शर्मा के चित्र पर प्रदेश अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर किया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं।  पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन ने शिक्षकों से सुप्तावस्था से निकल कर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आव्हान किया। पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह, उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर, मुकेश शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय ने भी संबोधित किया। समारोह में नवनियुक्त प्रदेशीय मंत्री और जिलाध्यक्ष कवि कमलेश शर्मा का स्वागत किया गया।