जनपद में डीबीटी पोर्टल पर 92 हजार छात्रों का डाटा अपडेट किया, देखें
एटा:- नए शिक्षा सत्र में अभी तक पंजीकृत छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्राप्त नहीं हो सकी है। पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 92 हजार विद्यार्थियों का डाटा डीवीटी पोर्टल पर शासन स्तर को भेजा गया है। जहां से बैच बनाने के बाद विद्यार्थियों के खाते में धनराशि आएगी।
एमआईएस जिला समन्वयक अविनाश शुक्ला ने बताया कि नए शिक्षा सत्र में डीबीटी के माध्यम से अभी तक विद्यार्थियों के खाते में धनराशि नहीं पहुंची है। जिले के 1691 विद्यालयों में पंजीकृत एक लाख 27 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं में से 92 हजार विद्यार्थियों का डाटा पोर्टल के माध्यम से शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भेजे गये डाटा के शासन से बैच बनाए जाएंगे। उसके बाद छात्र-छात्राओं के खातों में 1200 रुपये धनराशि पहुंचेगी। एमआईएस डीसी ने बताया कि विद्यालय प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं का डाटा डीबीटी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उसके बाद भी अब तक 92 हजार छात्र-छात्राओं का डाटा ही शासन को भेजा जा सका है। उन्होंने बताया कि आगे भी डीबीटी पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपडेट किये जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।