परिषदीय विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किए, पढ़ें विस्तार से
अलीगंज (एटा):- प्राथमिक विद्यालय कुदैसा-हिरदेपुर वि०क्षे० अलीगंज जनपद एटा में दिनांक 31/03/2023 को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रप्रकाश पाल जी (ग्राम प्रधान कुदैसा-हिरदेपुर) रहे। कार्यक्रम के शोभा बिन्दु विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामखिलाड़ी जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश पाल जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष जी ने बच्चों को कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी।
कक्षा- 5 के छात्र आशीष को प्रथम स्थान, असमित एवं हर्षदीप को द्वितीय स्थान तथा कु० काजल एवं कु० प्रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। यह ख़बर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। अंत में विद्यालय के इ० प्रधानाध्यापक संदीप कुमार द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
तथा बच्चों को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक सुनीत चौहान, अमर सिंह एवं सुमनलता आदि उपस्थित रहे।