एरियर भुगतान और मृतक आश्रित नियुक्ति ऑनलाइन

एरियर भुगतान और मृतक आश्रित नियुक्ति ऑनलाइन

प्रयागराज:- बेसिक शिक्षा परिषद के 1.50 लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एरियर (बकाया) भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। साथ ही मृतक आश्रितों की नियुक्ति भी ऑनलाइन होगी। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 31 मार्च को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर एक अप्रैल से दोनों प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन लागू होने की सूचना दी है।

यूजर मैनुअल के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गाइड लाइन दी जाएगी। इसके लिए तिथि व लिंक अलग से उपलब्ध कराते हुए जानकारी देंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को पिछले साल ही एरियर भुगतान व मृतक आश्रित की नियुक्ति ऑनलाइन करने के निर्देश दिए थे। उक्त व्यवस्था लागू करने को कोई प्रस्ताव नहीं मिलने पर 17 नवंबर 2022 को स्पष्टीकरण भी मांगा था।

👉 परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर एरियर भुगतान एवं मृतक आश्रित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया ऑनलाइन किये जाने के सम्बन्ध में, देखें आदेश व दिशानिर्देश।