स्कूल चलो अभियान के तहत पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, पढ़ें विस्तार से

स्कूल चलो अभियान के तहत पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, पढ़ें विस्तार से

फर्रुखाबाद (नवाबगंज):- शासनादेश के अनुसार मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 1 अप्रैल 2023 को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ, इसी के साथ पुस्तक वितरण नामांकन एवं जगह-जगह सभी विद्यालय हुए गुलजार। 

नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कल शासनादेश के अनुसार 1 अप्रैल 2023 को स्कूल चलो अभियान तथा पुस्तक वितरण अभियान खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के निर्देशन में खंड शिक्षा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने विद्यालय वार विद्यालय पुस्तकों का वितरण करवाया। 

जिसमें क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिर मौरा बांगर में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने अपने समस्त कर्मचारियों के साथ पहुंचकर पुस्तक वितरण करवाया। इसका मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष को बनाया गया। पुस्तक वितरण अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वह शत प्रतिशत छात्रों का नामांकन करा कर अच्छे ढंग से पढ़ाई करने का कार्य करें। उन्होंने कहा की छात्र शिक्षक के लिए एक कोरी किताब हैं उसमें जैसा लिखा जाएगा वैसे ही छात्र बन जाएंगे।

इसलिए सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे ढंग से पढ़ाना है। जिससे कि विद्यालय का नाम रोशन हो आगे चलकर वहीं छात्र देश का भाग्य तय करेंगे। इसलिए सभी शिक्षकों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, पंकज यादव, प्रधानाध्यापक उत्तर माध्यमिक विद्यालय नवनीत कुमार, प्रधानाध्यापक चांदपुर सुरेश चंद्र, यूटा ब्लाक अध्यक्ष सत्यबीर सिंह यादव, प्रतिमा, संगीता, शिवानी, अर्चना, सहाना परवीन, अभय गंगवार आदि मौके पर मौजूद रहे।