निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण से हुआ नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारंभ

निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण से हुआ नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारंभ

एटा:- ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज पर स्थित संविलियन विद्यालय अलीगंज पर नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारंभ शासन की मंशा के अनुरूप निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलीगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री सत्यपाल सिंह राठौर रहे इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र अहिरवार एवं माननीय विधायक श्री सत्यपाल सिंह राठौर ने माता सरस्वती को दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक जी ने कहा कि वर्तमान की उत्तर प्रदेश सरकार छात्र/छात्राओं हित एवं शिक्षा के स्तर को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अत्यंत सराहनीय प्रयास कर रही है। सत्र के प्रथम दिवस पर पुस्तकों का छात्रों के हाथ में जाना सरकार की बेसिक शिक्षा के प्रति सुदृढ़ीकरण को परिलक्षित करती है।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने संचारी रोग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया, वहां स्थित सविलियन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ऊषा राठौर, कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह राठौर, सौरभ चौहान, अशोक तोमर, अवनीश तोमर, शुभम गुप्ता, सुखपाल सिंह यादव, आकाश दीक्षित, राजेश शाक्य, सत्यपाल सिंह, अशोक यादव, सुनीत चौहान, राहुल त्रिपाठी, रजत राठौर, धनंजय राजावत व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा इस कार्यक्रम का संचालन शिव गौरव दीक्षित द्वारा किया गया।