बालक से स्कूल बस के चालक ने किया कुकृत्य
बेटे को कांपते देख मां ने पूछी वजह, तो हुआ खुलासा

एटा, हिन्दुस्तान संवाद। मुंह बंद कर कमरे में ले जाकर स्कूल बस के चालक ने बालक के साथ कुकृत्य करके फरार हो गया। डरे सहमे बालक ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसे सुनकर मां के होश उड़ गए। बालक को थाना बागवाला पहुंची। पुलिस ने सुबह बालक को मेडिकल के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। मां ने आरोपी के विरूद्ध तहरीर दे दी है।
थाना बागवाला के एक गांव निवासी बालक घर पर अकेला था। मंगलवार शाम को आरोपी मुकेश निवासी हरनावली थाना बागवाला आया और बालक को अकेला पाकर उसके घर में घुस गया। कमरे में ले जाकर मुंह बंद कर कुकृत्य किया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। मां उपले लेकर घर पहुंची तो बालक बुरी तरह से कांप रहा था। मां ने कारण पूछा तो बालक ने आपबीती सुनाई। पुलिस कार्रवाई को लेकर मां बालक को लेकर थाना बागवाला पहुंची। मां के अनुसार थाना पुलिस ने सुबह कार्रवाई के लिए बुलाया। बुधवार सुबह मां फिर से पहुंची। थाना पुलिस ने मेडिकल के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था और घटना को अंजाम दिया है।