तहसीलदार ने कॉलेजों के आवेदनों की जांच शुरू की

तहसीलदार ने कॉलेजों के आवेदनों की जांच शुरू की 

भोगांव:- तहसीलदार कुरावली ने तीन विद्यालयों द्वारा डी. फार्मा कोर्स के लिए किए आवेदनों की कॉलेजों में जाकर भौतिक निरीक्षण किया। विद्यालय प्रबंधक ने मांगे गए आवेदन को वापस लिए जाने के लिए तहसीलदार को शपथ पत्र देकर आवेदन निरस्त करा दिया है।

तहसीलदार राकेश कुमार जयंत ने केएल कॉलेज ऑफ फार्मेसी भोगांव, कायम सिंह फार्मेसी कॉलेज औरंध, दिग्विजय सिंह फार्मेसी कॉलेज श्यामपुर भटपुरा नवीगंज पहुंचकर आवेदनों में दिए गए मामलों की जांच की। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। तहसीलदार ने बताया कि कॉलेजों की क्रॉस चेकिंग शासन की ओर से कराई गई है।

दिग्विजय सिंह फार्मेसी नवीगंज के प्रबंधक ने उन्हें शपथ पत्र व एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा डी. फार्मा के आवेदन को निरस्त किए जाने की मांग की गई है। पूरी रिपोर्ट शासन और डीएम को भेजी गई है। औचक निरीक्षण से कॉलेज प्रबंधक, स्टाफ में हड़कंप नजर आया।