परीक्षा परिणाम पाकर खिले चेहरे

परीक्षा परिणाम पाकर खिले चेहरे

मैनपुरी: नगर के आगरा बाईपास रोड स्थित परशुराम यादव इंटर कॉलेज में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को परीक्षा परिणाम वितरित किया। अंकपत्र पाकर बच्चे खुश नजर आए। इससे पहले हवन यज्ञ विद्यालय में संपन्न हुआ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि जो बच्चे कक्षा में कोई स्थान नहीं बना सके हैं वे निराश न हों और अपना परिश्रम जारी रखें। कक्षा एक में ऋषि ने प्रथम, कक्षा दो में नैनसी, कक्षा तीन में वैष्णवी, कक्षा चार में तनिष्क, कक्षा पांच में आराध्या, कक्षा 6 में प्राची, कक्षा 7 में सोनी, कक्षा आठ में उज्ज्वल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा में द्वितीय, व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।