शिक्षकों ने भरी हुंकार, लेकर रहेंगे अपना अधिकार

अलीगढ़:- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) टीचर्स

एसोसिएशन की सामान्य सभा बैठक में शिक्षकों ने अपने अधिकारों को लेने को लेकर हुंकार भरी।

शिक्षकों ने कहा कि एएमयू कोर्ट सदस्य, कार्यकारी परिषद में लंबे समय से रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा है। इसके अलावा छात्रसंघ, गैर शैक्षणिक कर्मचारी संघ चुनाव नहीं कराए गए। शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक

शिक्षकों ने कहा कि एक सप्ताह में अमुटा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होना चाहिए, वर्ना चुनाव बायोकेमिस्ट्री विभाग की प्रो. इमराना नसीम बतौर चुनाव अधिकारी कराएंगी। एएमयू के टीचिंग स्टाफ क्लब में यह प्रस्ताव पारित हुआ। व्यवस्था को खत्म करने का कुचक्र बनाया गया। पिछले कुछ वर्षों से चुनाव नहीं कराए गए। 

बैठक में शिक्षकों ने कहा कि चुनाव के नाम पर डराया जा रहा है। तानाशाही दिखाई जा रही है। किसी न किसी तरह से उन पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा है। लोकतंत्र को पंगु बनाया जा रहा है।

अमुटा चुनाव के लिए इंतजामिया को ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए, जो नहीं किया। शिक्षकों ने संकल्प लिया कि चुनाव कराने के लिए वह पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन शीर्ष पदों पर विराजमान ऐसा नहीं चाहते। बैठक में सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।