वंचित छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 5-6 अप्रैल को
एटा:- हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित छात्रों को एक और मौका बोर्ड की ओर से दिया गया है। इनकी प्रयोगात्मक परीक्षा पांच और छह अप्रैल को आयोजित कराई जाएंगी।
डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया है कि पूर्व में आयोजित हुई प्रयोगात्मक परीक्षा में कुछ विद्यार्थी हाईस्कूल, इंटर के वंचित रह गए हैं। इनमें से 18 की सूची उनको प्राप्त हो गई है। विद्यालयों से वंचित रह गये छात्रों की सूची मांगी गई है। प्रयोगात्मक परीक्षा पांच और छह अप्रैल को राजकीय इंटर कालेज एटा में आयोजित कराई जाएगी। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि छूटे परीक्षार्थी अपने विद्यालय से संपर्क कर विषयवार अंक सूची तैयार कर राजकीय इंटर कालेज में एटा में जमा कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद भी कोई परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह जाता है। उसी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।