परिषदीय स्कूलों के 1.53 लाख छात्र/छात्राएं अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत

परिषदीय स्कूलों के 1.53 लाख छात्र/छात्राएं अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत

एटा:- एक अप्रैल को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत 1.53 लाख छात्र-छात्राएं अगली कक्षा में लिए प्रोन्नत हो जाएंगे। प्रोन्नत होने के बाद 10,282 छात्र-छात्रायें माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेंगे। जबकि 1.43 लाख छात्र-छात्रायें बेसिक शिक्षा परिषद में ही शिक्षा ग्रहण करेंगे।

नए शिक्षा सत्र में नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक में विद्यार्थियों के नामांकन को अभियान चलाया जाएगा। एक अप्रैल को प्रोन्नत होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा एक के 11,630 छात्र और 11,018 छात्रायें, कक्षा दो की 11,652 छात्र और 11,156 छात्राएं, कक्षा तीन के 12,939 छात्र और 13,609 छात्राएं, कक्षा चार में 12,444 छात्र और 13,098 छात्राएं कक्षा पांच में 11,311 छात्र और 12,277 छात्राएं शामिल है। इस तरह प्राइमरी वर्ग के 1,21,134 विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रोन्नत हो जायेंगे। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में कक्षा छह के 6749 छात्र और 7699 छात्राएं, कक्षा सात में 5325 छात्र और 5918 छात्राएं, कक्षा आठ में 4795 छात्र और 5487 छात्राएं प्रोन्नत होकर माध्यमकि शिक्षा परिषद की नवी क्लास में प्रवेश लेंगे। प्रोन्नत होने के बाद 1.43 लाख छात्र-छात्राएं बेसिक शिक्षा परिषद में रहेंगे।

एक अप्रैल को नए शिक्षा सत्र की शुरूआत के साथ ही 1691 स्कूलों में हुई गृह वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को मूल्यांकन के बाद रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। इसके बाद कक्षा एक में नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के नामांकन को स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। संजय सिंह, बीएसए, एटा।