छह सूत्री मांग पत्र सौंपेंगे अध्यापक

छह सूत्री मांग पत्र सौंपेंगे अध्यापक

वाराणसी (रणभेरी सं.):- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन रविवार को शिक्षकों और नई शिक्षा नीति की चुनौतियों और समाधान पर चर्चा हुई। केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान में हुए कार्यक्रम में यह भी तय हुआ कि शिक्षक छह सूत्री मांगपत्र सरकार को सौंपेंगे। मांग पत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, देश भर में सेवानिवृत्त की आयु एक समान करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त रखने, समान कार्य के लिए समान वेतन, रिक्त पद भरने और कैशलेस मेडिकल व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई गई।

महासंघ के महामंत्री सिन्दनकेरा ने कहा कि मांग पत्र संबंधी पत्रक सरकार को सौंपा जाएगा और शीघ्र कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन होगा। इसके बाद नई शिक्षा नीति में शैक्षिक प्रशासन चुनौतियां व समाधानह्ण विषय पर परिचर्चा में मुख्य वक्ता प्रो. हरिकेश सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर चर्चा की। प्रो जेपी सिंघल ने कहा कि शैक्षिक प्रशासकों के सामने आ रही समस्या को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 

उन्होंने नैक मूल्यांकन में होने वाले परिवर्तन के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में सुनील भाई मेहता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, राष्ट्रीय प्रभारी उच्च शिक्षा महेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी ज्योति प्रकाश, शशांक पांडेय, प्रो धर्मेन्द्र, प्रो उदयन मिश्र, प्रो विजय राय, प्रो नरेंद्र, प्रो दिवाकर, प्रो शशिकांत, प्रो संजय, प्रो अरुण शामिल रहे।