शिक्षक प्रशिक्षण (दीक्षा), उत्तर प्रदेश : अभी इन प्रशिक्षण के लिंक ओपन हैं कृपया समय रहते सभी शिक्षक पूर्ण करें अपने प्रशिक्षण

शिक्षक प्रशिक्षण (दीक्षा), उत्तर प्रदेश : अभी इन प्रशिक्षण के लिंक ओपन हैं कृपया समय रहते सभी शिक्षक पूर्ण करें अपने प्रशिक्षण

शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश

समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में शिक्षकों/रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है।

सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Weekly Courses :
End Date: 12 Feb

Periodic Assessment
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31372689222964019211776

ELPS Approach
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313726896730873856111079

---------------------------------------------------

समेकित शिक्षा: (End Date: 23 Feb)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31371661574176768016900

---------------------------------------------------

Nishtha Pre-Primary Courses: (End Date: 10 Feb)

Course 1 : (प्रारंभिक वर्षों का महत्व)
https://diksha.gov.in/learn/course/do_31366966387578470411887

Course 2 : (खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन)
https://diksha.gov.in/learn/course/do_31366968640251494411980

Course 3 : (समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31369306289322393613875

Course 4 : (अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136930644520468481196

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3137131136850165761490

Course5: (स्कूल के लिए तैयारी)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31371284883747635212415

Course6: (जन्म से 3 साल - विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31371285314464153612435

---------------------------------------------------

नोट (महत्वपूर्ण):

1. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी https://rb.gy/yyrnv9 से प्राप्त कर सकते हैं।
2. प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।
3. प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें ।
4. सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।)

आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश