प्रधानाचार्य पर सामान बेचकर धनराशि गबन करने का आरोप

प्रधानाचार्य पर सामान बेचकर धनराशि गबन करने का आरोप

दोघट जनता इंटर कॉलेज पलड़ी के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य पर कॉलेज का सामान बेचकर धनराशि का गबन का आरोप लगाया है।


कॉलेज के प्रबंधक रघुनाथ सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रबंध समिति का गठन नहीं हुआ था विद्यालय में प्रबंध समिति का चयन होने पर विद्यालय के सामान की जांच कराई। जांच समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि विद्यालय से पिछले चार साल में 27 हजार रुपये की रद्दी बेची गई, जबकि 2700 रुपये की दर्शाई गई।

कबाड़ी को बेचे गए तार और पुरानी बैटरी का विवरण नहीं दर्शाया। कालेज में कराई जाच की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रधानाचार्य विनोद कुमार का कहना है कि उन पर लगाए आरोप निराधार है।