सार्वजनिक अवकाश न होने से घट गया मतदान प्रतिशत

सार्वजनिक अवकाश न होने से घट गया मतदान प्रतिशत

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खंड शिक्षक चुनाव में मतदान प्रतिशत घटने की वजह साफ रही। केवल माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन फिर भी तमाम स्कूल खुले रहे। सार्वजनिक अवकाश न रहने से स्नातक मतदाताओं ने मतदान में कोई खास रुचि नहीं दिखाई। परिणाम स्वरूप वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2023 में मतदान प्रतिशत घट कर 61.98 और स्नातक में 41 फीसदी रह गया।

वर्ष 2017 में शिक्षक मतदान प्रतिशत 71.64 और स्नातक 58.24 फीसदी रहा था। जानकारों का कहना था कि सुबह कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। ऐसे में कार्यालयों में नौकरी करने जाने वाले बिना वोट डाले चले गए। उन्हें आकस्मिक अवकाश लेने का अधिकार दिया गया था लेकिन तमाम कारणों से उन्हें सर्विस पर जाना पड़ा।