2017 का रिकॉर्ड टूटा, बरेली में 57 मतदान

फरीदपुर के मतदान केंद्र पर सोमवार की सुबह एमएलसी चुनाव में वोट डालने के लिए कतार में लगे मतदाता।

बरेली-मुरादाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र में कमिश्नर ने बूथों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सोमवार की रात परसाखेड़ा में बनाए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।



मां की अन्त्येष्टि के बाद वोट डालने के लिए पहुंचीं वंदना।
ब्लूटूथ ने करा दिया भाजपा नेता और दरोगा में विवाद
बरेली। कान में लगे ब्लूटूथ डिवाइस ने पुलिस और भाजपा नेता आदेश प्रताप के बीच विवाद करा दिया। इलेक्शन एजेंट आदेश प्रताप सिंह को तहसील सदर केबूथ पर कान में ब्लूटूथ लगा होने वजह से रोक लिया। दरोगा और आदेश प्रताप सिंह के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि बाद में दरोगा ने अपनी गलती मान ली। आदेश प्रताप सिंह तहसील सदर के बूथ का जायजा लेने पहुंचे थे। तभी यह घटना हुई।
बरेली, प्रमुख संवाददाता। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में मौसम ने भी खूब रंग दिखाए। बरेली और मुरादाबद मंडल के सभी जिलों में सोमवार को सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई। जो शाम तक चलती रही। मतदाताओं के कदम नहीं रुके।
सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ। सुबह से हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश और सर्द हवाओं को देखते हुए मतदाता काफी देर तक बूथों पर नहीं पहुंचे। बारिश के रुकते ही वोटर ने बूथों की ओर रुख कर दिया। वोटिंग को लेकर हर उम्र के मतदाता में उत्साह नजर आया। बदायूं में मतदान एक्सप्रेस सबसे तेज दौड़ी। बदायूं ने बरेली और मुरादाबाद मंडल के बाकी जिलों को मतदान में पछाड़ दिया। बदायूं में रिकार्ड 63.70 फीसदी मतदान हुआ। रामपुर के पढ़े लिखे वोटर फिसड्डी साबित हुए। वहां सिर्फ 45.04 फीसदी मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान के मामले में बरेली दूसरे स्थान पर है। बरेली में 57.42 फीसदी मतदान हुआ। रिठौरा नगर पंचायत ने स्नातक एमएलसी सीट पर मतदान के मामले में बाजी मार ली। बरेली के सभी 36 बूथों में सबसे अधिक 90 फीसदी रिठौरा नगर पंचायत में मतदान हुआ है।
एडीजी और आईजी ने मतदान केंद्रों पर लिया स्थिति का जायजा एमएलसी चुनाव को लेकर सोमवार को पूरे दिन पुलिस मुस्तैद रही। एडीजी पीसी मीना समेत अन्य अफसर लगातार निगरानी करते रहे। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के साथ बारादरी के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और फिर वह हाफिजगंज समेत अन्य देहात क्षेत्रों में चुनाव का जायजा लेने पहुंचे।
मीरगंज, बहेड़ी और फरीदपुर में एमलसी सीट पर मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह नजर आया। प्रत्याशियों की टीम ने भी मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने में कसर नहीं छोड़ी। कार्यकर्ता ने गांव से मतदाताओं को लाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कर रखी थी, जिससे वोटर पहुंचे।
आंवला में मतदाताओं की लगी रही लंबी लाइन
आंवला। आंवला क्षेत्र में वोटरों में मतदान को लेकर अधिक उत्साह रहा। पोलिंग बूथों पर लंबी लाइन नजर आईं। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और सांसद धर्मेंद्र कश्यप लगातार मतदान पर नजर बनाए रहे। सुबह बारिश जैसे ही रुकी बूथों पर वोट डालने वालों की लाइन लग गई। दोपहर में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मझगवां ब्लॉक के बूथ पर पहुंचे। ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह शाम तक बूथ पर डटे रहे।
मां की अन्त्येष्टि के बाद बेटी ने किया मतदान
नवाबगंज। नवाबगंज की बेटी वंदना शर्मा ने मां की अन्त्येष्टि के बाद वोट धर्म निभाया। मां का अंतिम संस्कार करने बाद वंदना अपने पति विनय के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचीं। स्नातक एमएलसी के लिए मतदान किया। नवाबगंज के जेपीएन इंटर कालेज में लिपिक पद पर तैनात रहे स्वर्गीय शिव कुमार शर्मा की पत्नी गीता शर्मा का रविवार रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सोमवार को गीता शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। तमाम रिश्तेदार और करीबी गीता शर्मा के अंतिम संस्कार में जुटे। सोमवार सुबह वंदना ने मां का अंतिम संस्कार कराया। दोपहर को पति विनय के साथ मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंच गईं।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को परखते रहे अफसर
बरेली। बरेली-मुरादाबाद मंडल के सभी नौ जिलों की मतपेटियां देर रात तक परसाखेड़ा के वेयर हाउस में बने स्ट्रांग रूम में जमा हुईं। डीएम-एसएसपी की मौजूदगी में अधिकारियों स्ट्रांग रूम के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। बरेली मंडल के चारों जिलों की मतपेटियां करीब 8 बजे तक परसाखेड़ा पहुंच गईं थीं। मुरादाबाद मंडल के जिलों की मतपेटियां देर रात आती रहीं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए युवाओं ने किया मतदान
बरेली। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में युवाओं ने शिक्षा संस्थानों में विस्तार के लिए मतदान किया। बरेली में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने खूब वोट डाले। तहसील सदर के बूथ पर मतदान करने वाली निशा ने बताया कि बरेली में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की आवश्यकता है। बरेली में शैक्षिक संस्थानों के विकास के लिए मतदान किया है। उम्मीद है नए एमएलसी हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे।
कमिश्नर ने लिया जायजा
नवाबगंज को संवेदनशील माना जाता है। सोमवार को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार और आईजी राकेश सिंह ने पोलिंग बूथों का जायजा लिया। लाइन में लगे मतदाताओं से बात की।