निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को चरणबद्ध रूप से हासिल करने के लिये एस०आर०जी की क्षमता संवर्द्धन के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2023 को सायं 5:00 बजे से zoom meeting आयोजित की जा रही है, जिसमें समस्त एस०आर०जी० एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) की ससमय प्रतिभागिता अनिवार्य है। उक्त zoom meeting में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी
एस०आर०जी की क्षमता संवर्द्धन के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2023 को सायं 5:00 बजे से zoom meeting आयोजित होगी
January 12, 2023
Tags