Delhi Corona News: दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात होंगे शिक्षक, सुनिश्चित करेंगे- यात्री कोरोना नियमों का पालन करें

Delhi Corona News: दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात होंगे शिक्षक, सुनिश्चित करेंगे- यात्री कोरोना नियमों का पालन करें

 विदेश से भारत आ रहे यात्रियों को कोविड से बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन करने को प्रेरित करने के लिए शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चलेंगे। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई का भी नुकसान नहीं होगा।

विस्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों- खासकर विदेश से आने वाले यात्रियों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। एयरपोर्ट पर 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक 16 दिनों के लिए शिक्षक एयरपोर्ट पर तैनात होकर यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हों।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश से भारत आ रहे यात्रियों को कोविड से बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन करने को प्रेरित करने के लिए शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चलेंगे। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई का भी नुकसान नहीं होगा।

विदेश से आने वाले यात्रियों में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के बाहर आम लोगों में घुलने-मिलने पर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह पहल की गई है।