डेंगू से शिक्षक की मौत, तीन और संक्रमित
सीतापुर जिले में डेंगू अब जानलेवा साबित हो रहा है। कसमंडा विकासखंड के एक शिक्षक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि लखनऊ में हुई जांच में डेंगू की पुष्टि हुई श्री जिला अस्पताल की जांच में तीन और लोग डेंगू से संक्रमित मिले हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कसमंडा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मोहतेपुर में तैनात शिक्षक योगेंद्र रावत को कई दिनों से बुखार आ रहा था। पहले इन्होंने इलाज कराया। जब फायदा नहीं हुआ तो परिजन एक सप्ताह पहले लखनऊ ले गए। वहां जांच करवाई। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इस पर इनका गोमती नगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था शनिवार को उनकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक कसमंडा डॉ. अरविंद बाजपेई ने कहा कि डेंगू से मौत की कोई जानकारी नहीं है। रविवार को इनके गांव में टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी।
मौत की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस पर डायट प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार व बीएसए अजीत कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है। जिला अस्पताल में बुखार से परेशान अधिक मरीज आ रहे हैं। इनकी जांच की गई। इसमें तीन लोग डेंगू से संक्रमित मिले हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस समय अस्पताल के डेंगू वार्ड में 12 मरीज भर्ती है।