डेंगू से शिक्षामित्र की मौत
आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के विनैका निवासी पप्पू सरोज की पत्नी रीना (40) शिक्षामित्र थीं। गुरुवार को बुखार होने पर प्राइवेट अस्पताल में डेंगू पता चला तो परिजन जौनपुर ले गए। वहां से रेफर होकर बीएचयू जाते समय शनिवार सुबह रास्ते में मौत हो गई। पखवारा भर पहले प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा की भी डेंगू से मौत हो गई थी।