शिक्षामित्रों के रुके हुए वेतन के भुगतान की बीएसए से की मांग
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय और शिक्षकों की समस्याओ को लेकर शनिवार को बीएसए को कार्यालय में ज्ञापन सौंप। इसमें 192 शिक्षामित्रों के रुके हुए मानदेय के भुगतान की मांग की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि सलेमपुर के 192 शिक्षा मित्रों का नवंबर व दिसम्बर 2021 का अवशेष मानदेय बकाया है। इसका तत्काल भुगतान किया जाय। साथ ही प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया के शिक्षामित्र का रुका हुआ मानदेय किया जाय। इसपर बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने जिला समन्वयक प्रशिक्षण को तत्काल शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वही लेखाधिकारी ने सभी वंचित 450 शिक्षकों के शहरी एचआर एरियर की बिल प्रेषित कर एक दो दिन मे भुगतान को कहा। चयन एरियर का भुगतान एक सप्ताह मे कराने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष गेना यादव, मन्नू, अंजू भारती, निर्मला यादव, मंजू, गिरजेश प्रसाद, रमेश गौड़ आदि मौजूद रहे।