रसोइयों को नहीं मिला तीन महीने से मानदेय
फतेहपुर:- मिड डे मील को रसोइयों को तीन महीने का मानदेय नहीं मिला है। रसोइयों ने मानदेय दिलाने की मांग उठाई है। कहा है कि मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जिलेभर के 2126 परिषदीय और 112 एडेड स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को एमडीएम बनाने के लिए 5759 रसोइयों को नियुक्ति है। इन्हें 1500 रुपये मासिक साल में 10 महीने का मानदेय दिया जाता है। मार्च के बाद से अब तक इन्हें मानदेय नहीं मिला अप्रैल, जुलाई, अगस्त का मानदेय बकाया है। मानदेय के सहारे परिवार चलाने वाली रसोइयों
के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। रसोइयां बताती हैं कि जुलाई महीने में बच्चों को कॉपी आदि की व्यवस्था के साथ घर के लिए जरूरी सामग्री खरीद इसी धनराशि से काम चलाया जाता है। वह दूसरी जगह मेहनत मजदूरी नहीं कर पाती। डीसी एमडीएम आशीष दीक्षित का कहना है कि हो सकता है कुछ रसोइयों का अप्रैल का मानदेय बकाया हो। ज्यादातर का अप्रैल का मानदेय दिया जा चुका है। जुलाई और अगस्त महीने का मानदेय दिया जाना है। बजट को व्यवस्था होते ही मानदेव का भुगतान कर दिया जाएगा।