Basic Shiksha News:- बिना मान्यता के चलते मिले दो स्कूल

बिना मान्यता के चलते मिले दो स्कूल

मैनपुरी:- बीईओ मैनपुरी नीरजा चतुर्वेदी ने विकास खंड में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को बीईओ को निरीक्षण में दी स्कूल बिना मान्यता के संचालित मिले जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीईओ ने बीएसए को लिखा है। वहीं विद्यालय संचालक को विद्यालय बंद करने की चेतावनी दी है।

बीईओ नीरजा चतुर्वेदी मंगलवार को विकास खंड के बिना मान्यता के संचालित स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंची। यहां निरीक्षण के दौरान उन्हें लालपुर खरपरी स्थित ग्लोबल एकेडमी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कक्षाएं संचालित हो रही थी। 

संचालक मान्यता की कॉपी नहीं दिखा सके संबंधित विद्यालय की शिकायत की गई थी। पूर्व में विद्यालय को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया।

बीईओ ने संचालक को विद्यालय बंद करने की चेतावनी देते हुए बीएसए को कार्रवाई के लिए लिखा है। वहीं बीईओ को गांव लालपुर सथिनी में सिरसागंज रोड पर आरएम पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित मिला।

बीईओ ने बीएसए को कार्रवाई के लिए लिखा है। बीईओ नीरजा चतुर्वेदी ने विकास खंड के लोगों को चेतावनी दी है कि बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित ना हो। निरीक्षण में यदि संचालन पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।