प्रधानाचार्य को जेडी की पत्नी बन धमका रही महिला, पढे पूरी खबर
मिर्जापुर:- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुनार की प्रभारी प्रधानाचार्य रश्मि सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर विद्यालय के ही कुछ शिक्षकों पर फोन से धमकी दिलाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनको किसी महिला से धमकी दिलाई जा रही है।
धमकी देने वाली महिला अपने को संयुक्त शिक्षा निदेशक की पत्नी बता रही है। उन्होंने जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर प्रधानाचार्य की सुरक्षा का अनुरोध किया है।
प्रभारी प्रधानाचार्य रश्मि सिंह का आरोप है कि विद्यालय के कुछ शिक्षक उनकी झूठी शिकायत कर रहे हैं तथा किसी महिला से फोन पर धमकी दिला रहे हैं। उनका आरोप है कि धमकी देते वाली महिला खुद को संयुक्त शिक्षा निदेशक की पत्नी होने का दावा कर रही है। उन्होंने इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल को लिखित सूचना भी दी है।
जिसमें कहा गया है कि फोन करने वाली महिला अपने को संयुक्त शिक्षा निदेशक की पत्नी होने का दावा कर रही है। इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक का कहना है कि प्रधानाचार्य के पत्र को पुलिस अधीक्षक को संदर्भित करते हुए इस मामले की जांच कराने तथा सुरक्षा की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।
उनका कहना है कि उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है जो नंबर दिया गया है, वह उनको पत्नी का नहीं | उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।