नवागत बीएसए ने ग्रहण किया कार्यभार, स्थानांतरित बीएसए को दी विदाई

नवागत बीएसए ने ग्रहण किया कार्यभार, स्थानांतरित बीएसए को दी विदाई

कहा- शिक्षा व्यवस्था में सुधार प्राथमिकता, स्थानांतरित बीएसए को दी विदाई 

गौरीगंज (अमेठी):- शासन की ओर से स्थानांतरित नवागत बीएसए ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। नवागत बीएसए के कार्यभार ग्रहण करने के बाद वाराणसी स्थानांतरित बीएसए को कर्मियों की और से समारोह पूर्वक विदाई दी गई विदाई समारोह में कर्मियों ने बीएसए के साथ बिताए गए पन को यादगार बताते हुए नवागत बीएसए को टीम भावना से काम करने का भरोसा दिलाया। नवागत बीएसए ने भी शैक्षिक व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए जिले को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में टॉप स्तर पर पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताई।

शासन से जिले में कार्यरत बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक का स्थानांतरण वाराणसी करने के बाद कानपुर डायट में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता संगीता सिंह को जिले में बीएसए के पद पर तैनात किया गया है। शनिवार को नगत बीएसए ने कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। संगीता सिंह कानपुर देहात में मई 2018 से अक्टूबर 2019 तक तो कन्नौज में नौ अक्तूबर से 30 जून तक बतौर बीएसए कार्य किया है ये परियोजना कार्यालय में भी कार्य कर चुकी हैं। संगीता ने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ ही कायाकल्प


व डीबीटी समेत अन्य योजनाओं को बेहतर बनाते हुए शासन स्तर से होनी वाली रैंकिंग में जिले में प्रथम स्थान दिलाने को अपनी प्राथमिकता बताई।

नवागत बीएसए के कार्यभार ग्रहण करने के बाद कर्मियों की ओर से बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर विदाई देते हुए उनके साथ किए गए कार्यों को यादगार बताया।

बीएसए ने भी कहा कि 13 माह के कार्यकाल में स्टाफ की ओर से मिले सहयोग के कारण ही जिले में शैक्षिक व्यवस्था बेहतर बनाई गई है। स्टाफ ने भी नवागत बीएसए को टीम भावना से काम करते हुए नौनिहालों को शिक्षित करने में सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बईओ गौरीगंज अर्जुन सिंह समेत सभी बीईओ व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।