विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा, एक छात्रा के हाथ पर गिरा मलबा हुई घायल, 50 बच्चे बाल-बाल बचे

एक छात्रा के हाथ पर गिरा मलबा, घायल, कुल 250 बच्चे हैं पंजीकृत 

संभल:- शनिवार को बेनीपुर चक गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के लेंटर का प्लास्टर टूटकर कमरे में गिर गया। इस दौरान कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्रा दीक्षा के हाथ पर मलबा गिरने से उसकी दो अंगुलियों में फैक्चर हो गया। छात्रा का निजी चिकित्सक से उपचार कराकर उसे घर भेज दिया गया। वहाँ विद्यालय में पढ़ाई कर रहे करीब 50 बच्चे बाल-बाल बच गए।


संभल ब्लॉक क्षेत्र के गांव बेनीपुर चक में कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को 45-50 छात्र छात्राएं उपस्थित थे, जबकि कुल पंजीकृत बच्चे 250 है। स्कूल में पढ़ाई चल रही थी तभी दोपहर में एक कक्ष, जिसमें 10 से अधिक बच्चे बैठे थे, इसके लेंटर का प्लास्टर टूटकर गिर गया। कक्ष में बैठी कक्षा एक की छात्रा दीक्षा के दाएं हाथ पर प्लास्टर का मलबा गिर पड़ा। इससे उसकी दो अंगुलियों में फैक्चर हो गया। छात्रा का निजी चिकित्सक के पास उपचार कराकर उसे घर भेज दिया 

गया इंचार्ज अध्यापिका उजमा अजमल का कहना है कि छात्रा को हल्की मामूली चोट आई है।

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी चीता सिंह का कहना है कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। संबंधित स्कूल के इंचार्ज अध्यापक से जानकारी की जाएगी।