नया शिक्षा सत्र शुरू हुए साढ़े तीन माह बीते, अभी तक नहीं मिलीं नई किताबें- कॉपियां

नया शिक्षा सत्र शुरू हुए साढ़े तीन माह बीते, अभी तक नहीं मिलीं नई किताबें- कॉपियां

अयोध्या जिले के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 2.73 लाख बच्चे आधी जुलाई चीत जाने के बाद भी नई कॉपी-किताबों का इंतजार कर रहे हैं। अध्यापक अभी भी पुरानी किताबों से ही काम चला रहे हैं। बीएसए संतोष कुमार राय का कहना है कि संभावना है कि अगले सप्ताह कॉपी-किताबें जनपद में पहुंच जाएं इसे जुलाई अंत तक बच्चों को वितरित कर दिया जाएगा।

नया शिक्षा सत्र अप्रैल से शुरू हो गया है। ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं। अब आधा जुलाई माह भी खत्म हो चुका है लेकिन परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अभी तक कॉपी-किताबें नहीं मिल सकी है मजबूरन छात्र पुरानी पुस्तकों से अध्ययन कर रहे है। ज्यादा परेशानी उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को हो रही, उनका कोर्स पीछे होता जा रहा है। यहाँ बहुत से ऐसे विद्यार्थी है जिनको पुरानी पुस्तक भी नहीं मिल पाई है। कहीं-कहीं तो पूरी क्लास में सिर्फ शिक्षक के पास ही किताबें है तो कहीं कहीं नहीं भी है। विद्यालय में बेहतर शिक्षा का माहौल पैदा करने के लिए विद्यालयों का कायाकल्प करने का काम तेजी से चल रहा है। स्कूलों में फर्नीचर, पेयजल, शौचालय से लेकर सुंदर परिसर, चाहरदीवारी जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इन सबके बीच सुचार शिक्षण कार्य में सबसे बड़ी बाधा नई पुस्तकों का छात्र-छात्राओं को न मिलना है।