शिक्षिका हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम पुरम कॉलोनी में हुए शिक्षिका हत्याकांड में पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट परिजनों के अलावा बसपा के नेताओं ने भी सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बसपा संसदीय दल के उपनेता व सांसद राम शिरोमणि वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार की नेताओं ने जिलाधिकारी नितीश कुमार को इस आशय का ज्ञापन सौंपा।
एक जून को कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के श्रीराम पुरम कॉलोनी में पूर्वाहन करीब 11 बजे शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। उस समय उसका पति शिक्षिका की मां को लेकर बैंक गया था। महज 22 मिनट के अंदर हुई इस बारदात के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को भी महीनों जूझना पड़ा और तीन जुलाई को पुलिस ने इसका सनसनीखेज खुलासा किया।
पुलिस ने घटनास्थल के समीप रहने वाले 17 वर्षीय एक किशोर को शिक्षिका का प्रेमी बताते हुए हत्यारा करार दिया था। पुलिस ने मृतका के घर से चोरी हुए गहने व नकदी भी आरोपी किशोर के घर से बरामद करने का दावा किया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी चोरी गए गहने व नकदी आदि से तो परिजन संतुष्ट थे, लेकिन आरोपी से मृतका के अवैध संबंध होने की बात से इंकार कर रहे थे।
परिजनों ने इस पर सवाल उठाया था और पुलिस से अवैध संबंधों को लेकर साक्ष्य मांगा था।
अब बसपा संसदीय दल के उपनेता व आवस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के नेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे इस दौरान सांसद ने पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर सवाल उठाते हुए विवेचना से असंतुष्टि जताई और शिक्षिका हत्याकांड की जांच सीबीआई जांच कराने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा बसपा के इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनंद रामसागर वर्मा, मंडल प्रभारी अयोध्या पवन कुमार गौतम, दिलीप कुमार विमल, प्रदीप भारती समेत अन्य मौजूद रहे।