सरकार बनी तो पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे:- बसपा सुप्रीमो बहन कु० मायावती जी
औरैया:- बसपा प्रमुख मायावती ने भी सरकार बनने पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की है। बेला के भदौरा गांव में आयोजित जनसभा में शनिवार को उन्होंने कहा कि बसपा पुरानी पेंशन की पक्षधर है। उन्होंने भाजपा सरकार पर मुस्लिमों-ब्राह्मणों के साथ पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार किसी हालत में नहीं बनने देंगे।
मायावती ने कांग्रेस, सपा व भाजपा सभी को घेरा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने देश में राज किया, मगर मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं की। जिसे बाद में संघर्ष करके लागू कराया गया। कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया।