शिक्षकों ने अर्जित अवकाश की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों ने अर्जित अवकाश की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों को अर्जित अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर अंकन करने के संबंध में पत्रक सौंपा। ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश देव पांडेय ने विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के अर्जित अवकाश को मानव संपदा पोर्टल पर उनके अवकाश लेखा के अंकन संशोधन सहित अन्य मांगों को लेकर बीईओ को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है। 


इस दौरान एआरपी नंदलाल ने ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन में चुनाव ड्यूटी में दिव्यांग शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों को ड्यूटी से मुक्त करने , पति-पत्नी में से एक ही ड्यूटी लगाने समेत मतदान के इच्छुक कार्मिकों को तीन दिन का लिखित अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की। महामंत्री अनिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंद्रा प्रसाद, कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष शिवकुमार और द्वारिका प्रसाद आदि रहे।