चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 37 प्रथम, द्वितीय और पीठासीन अधिकारी, कार्रवाई के निर्देश
बागपत:- गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को दो पालियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान कर्मचारी और पीठासीन अधिकारियों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया है। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को ईवीएम, पोस्टल बैलेट पेपर, बस्ता सील करना का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में दोनों पालियों में 37 मतदान कर्मी व पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। डीएम राजकमल यादव ने प्रशिक्षण का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मचारियों को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
पहली पाली में आर्य विद्या इंटर कालेज तेड़ा की सहायक अध्यापिका अनीता रानी, प्राथमिक विद्यालय निवाली की शिक्षिका पूनम भाटी, सफाई कर्मी प्रदीप, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़का का सहायक अध्यापक अलीहसन, जनता वैदिक कन्या इंटर कालेज बड़ौत के प्रवक्ता विजय सिंह, केएचआर इंटर कालेज लुहारी के चतुर्थ कर्मचारी प्रवीण कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर पुठी के सहायक अध्यापक परवल धामा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सांकलपुट्ठी के सहायक अध्यापक जफर इकबाल, नगर पालिका बड़ौत के चतुर्थ कर्मचारी गाधी, कलक्ट्रेट कार्यालय के सर्वे कानूनगो नंद किशोर, दिगंबर जैन इंटर कालेज बड़ौत के प्रवक्ता विपुल जैन, प्राथमिक विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक नीरज सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक आदेश कुमार, कलक्ट्रेट कार्यालय के सर्वे लेखपाल अजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय जोनमाना की सहायक अध्यापिका प्रीति कौशिक अनुपस्थित रहे। इनके अलावा जिला पंचायत का चतुर्थ कर्मचारी सतीश कुमार, सलावतपुर खेड़ी का सफाई कर्मी सरवर, नेहरू इंटर कालेज पिलाना का चतुर्थ कर्मचारी चंद्रपाल, दूसरी पाली में हसनपुर जिवानी के सहायक अध्यापक योगेश स्वामी, सीबीआई बड़ौत के खजांची राजकुमार, किसान इंटर कालेज मवीकलां के सहायक अध्यापक हेमंत कुमार, कैनरा बैंक किशनपुर बराल के क्लर्क संदीप मलिक, लोनिवि के वरिष्ठ सहायक राजवीर सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार, जिला पंचायत अधिकारी का सफाई कर्मी साबिर खां, प्राथमिक विद्यालय मलकपुर का सहायक अध्यापिका सीमा, दिगंबर जैन कालेज अमीनगर सराय की सहायक अध्यापिका कृष्णा, सहकारी बैंक बड़ौत के कर्मचारी बलराम रावत, जनता जूनियर हाईस्कूल कोताना की प्रधानाध्यापिका सोनम शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बागपत की सहायक अध्यापिका पिंकी रानी, प्राथमिक विद्यालय कोताना नंबर दो की सहायक अध्यापिका पूनम तोमर, नगर पालिका बड़ौत का सफाईकर्मी गजेंद्र सिंह, इंटर कालेज खट्टा के प्रवक्ता रामपाल यादव अनुपस्थित रहे।
317 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से डाले मत