उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में कार्यरत लोगों की जांचें संपत्ति
प्रयागराज:- भर्ती संस्थानों में व्याप्त अनियमितता दूर करने की मांग प्रतियोगी छात्रों ने तेज कर दी है। इसके तहत मुख्य सचिव से उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, अधिकारियों व कर्मचारियों की संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग की गई है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की भर्तियों मंे अनियमितता की शिकायत अक्सर सामने आती है।
भर्तियां समयबद्ध नहीं होतीं, जो वहां की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा करती हैं। इसे दूर करने के लिए सबकी संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक की जाए। समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि हर भर्ती संस्थान प्रतियोगी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी कारण सबकी कार्यप्रणाली पर पैनी नजर रखी जा रही है। खामियों का ब्योरा तैयार करके प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। भर्तियों को नियमित अंतराल पर निकालने की मांग की गई है।