DBT एप पर बच्चों के खाते में अपना खाता नंबर नहीं जोड़ने से गुस्साए व्यक्ति ने स्कूल में किया हंगामा
मसवासी स्कूल में पढ़ने वाले अपने बच्चों के खाते में अपना खाता नंबर नहीं जोड़ने से गुस्साए व्यक्ति ने स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरु कर दिया। शिक्षकों ने समझाने का प्रयास किया तब वह भिड़ गया और शिक्षकों से अभद्रता की। आरोप है। कि व्यक्ति नशे में था। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला नगर के मुहल्ला भूबरा स्थित प्राइमरी स्कूल का है। सोमवार की सुबह शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे कि तभी अचानक मुहल्ले का ही निवासी एक व्यक्ति स्कूल में पहुंच गया। उसने शिक्षकों से अपने बच्चों के खाते में अपना बैंक खाता नंबर नहीं जोड़े जाने पर विरोध जताया। शिक्षकों ने अन्य परिजन का नंबर जोड़ने की बात बताई तब युवक आग बबूला हो गया।
आरोप है कि इस पर आक्रोशित व्यक्ति शिक्षकों से अभद्रता करने लगा। काफी देर की मशक्कत के बाद शिक्षकों ने उसे स्कूल से बाहर निकालकर गेट लॉक कराया। शिक्षकों का आरोप है कि व्यक्ति नशे में था। मामले की जानकारी होने से पुलिस ने इंकार किया है।