संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर चल रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शासन ने 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश
वाराणसी:- संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर चल रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शासन ने 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। ताकि 30 नवंबर को नियुक्ति पत्र जारी किया जा सके।
फिलहाल संविदा पर नियुक्तियां होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अशासकीय संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी अब जल्द पूरी होने वाली है। जिलों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) की देखरेख में पांच सदस्यीय चयन समिति बनाई गई थी। इसमें संबंधित अशासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अध्यक्ष हैं। इनके अलावा संबंधित जिले के जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपदीय अधिकारी सदस्य, मंडलीय उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं सदस्य, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा नामित दो सदस्य एवं संबंधित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव हैं।