जब ब्लाक स्तर पर कंप्यूटर आपरेटर हैं तो डाटा फीडिंग का कार्य शिक्षक क्यों करें:- संघ
शिक्षकों में आक्रोश, कई ने पल्ला झाड़ा
इन दिनों अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक पठन-पाठन छोड़ अभिभावकों से संबंधित सूचनाओं को एप में अंकित करने में जुटे हैं। पर कई विद्यालयों के शिक्षकों ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने इसका विरोध किया। कहाकि इससे विद्यालयों में पढाई बाधित हो रही है। कहाकि जब ब्लाक स्तर पर कंप्यूटर आपरेटर हैं तो डाटा फीडिंग का कार्य शिक्षक क्यों करें। उन्होंने कहा कि जहां एक ही शिक्षक है, उस विद्यालय में पढाई ठप हो गई है। उन्होंने आपरेटरों ये कार्य कराने की मांग की।