शिक्षा विभाग के अधिकारियों के षड्यंत्र के खिलाफ विरोध में शिक्षको का गांधीवादी प्रदर्शन
औरैया:- यूटा पदाधिकारियों पर दर्ज कराये गए लूट के मुकदमे को लेकर शिक्षक लामबंद हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद मुकदमे के विरोध में मंगलवार को जिले के तमाम स्कूलों के शिक्षकों ने शहीद पार्क औरैया में गाँधी प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण मुंह पर सफेद पट्टी बांधकर सांकेतिक मौन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर यूटा पदाधिकारी विशाल पोरवाल ने कहा कि वे फर्जी मुकदमा को लेकर कार्यवाही होने तक शांत नहीं बैठेंगे और भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ़ अपना अभियान जारी रखेंगे। वहीं शिक्षकों ने बताया कि आठ यूटा पदाधिकारियों पर बीईओ द्वारा बिधूना कोतवाली में दर्ज कए गैर लूट सहित अन्य मुकदमे को फर्जी व शिक्षकों की छवि धूमिल करने के षड्यंत्र बताते हुए औरैया सहित अन्य जिलों के शिक्षक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज किया था। सोमवार को जिले के तमाम स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पूरे दिन समस्त स्टाफ सहित काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए स्कूलों में शिक्षण कार्य किया, वहीं मंगलवार को शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र होकर शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन किया औरैया में दर्ज हुए मुकदमे के विरोध मे पूरे प्रदेश के शिक्षक लामबंद हो गए हैं। यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने एलान किया है कि अगर जल्द शिक्षको पर लगे मुकदमे नही हटाये गए तो बहुत जल्द पूरे प्रदेश के शिक्षक औरैया के लिए कूँच करेंगे।
इस दौरान विपुल सिंह चौहान, विष्णुमणि पांडेय, रोहित उपाध्याय, विक्रांत पोरवाल, प्रतिभान सेंगर, अमित बिसारिया, प्रवीन त्रिपाठी, राशिद सिद्दीकी, अमित गुप्ता, विमल दुबे, संजीव पोरवाल, अनुराग यादव, अवनीश विश्नोई, लोकेंद्र गुर्जर, अम्बरीष पोरवाल, गौरव पांडेय, विवेक पोरवाल आदि कई शिक्षक मौजूद रहे।