प्रयागराज:- समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी पांडे ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लाखों शिक्षकों कर्मचारियों को 5 वर्ष के दौरान कोई फायदा नहीं दिया है बल्कि इनका उत्पीड़न किया है। इतना ही नहीं बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग में ना तो तबादले किये और ना ही कोई पदोन्नत हुई है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा में दो लाख से अधिक शिक्षा प्रेरकों अनुदेशकों को पद से हटाकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है। कहा कि इतना ही नहीं उनको 2 साल से अधिक का वेतन भी नहीं दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसमें क्या समझा जाए कि भाजपा किसको किस तरह का रोजगार दे रही है और किस का भविष्य संरक्षित कर रही है। यह बातें समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बी पांडे ने सोमवार को प्रयागराज में सिविल लाइंस में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश सरकार में 5 वर्ष में माध्यमिक शिक्षा सेवा
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात नहीं की बेसिक शिक्षा में 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनको भर्ती को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाना — पड़ा। अंत में कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया। समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बी पांडेय ने कहा कि शिक्षा विभाग के बेसिक, एडेड और राजकीय कालेजों के शिक्षकों का आज तक तबादला नहीं हो पाया है और वह परेशान है। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंगलवार से शुरू होने वाली यात्रा को देखते हुए शिक्षक सभा ने अपनी मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठियां को सोमवार से स्थगित कर दिया है। कई पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ निकल चुके हैं।