खेल के नाम पर चंदा वसूली से गुस्साए बेसिक के टीचर

खेल के नाम पर चंदा वसूली से गुस्साए बेसिक के टीचर

बेलहर:- बीआरसी बेलहर कला में बुधवार को प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने खेल के मद में चंदा मांगे जाने का विरोध किया। इससे बैठक हंगामेदार रही।शिक्षक सुरेश मौर्य ने खेल कूद प्रतियोगिता का खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से चंदा वसूल कर प्रतियोगिता न कराई जाए। इसके लिए सरकार धन का आवंटन करें। बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों ने चंदा वसूली का विरोध किया।

शिक्षकों को शांत कराते हुए बीईओ धीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
डीबीटी कार्य संबंधी प्रगति की रिपोर्ट, मिशन कायाकल्प के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय की स्थिति, मिशन शक्ति, अल्पसंख्यकों के बच्चों की छात्रवृत्ति, पुस्तकों का वितरण, खेलकूद का आयोजन, अमृत महोत्सव, कन्या सुमंगल योजना के तहत होने वाले सारे काम तत्काल पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में सत्य प्रकाश राय, धर्मेंद्र राय, मानवेंद्र, पंकज सिंह, सुचिता राय, विजय पांडेय, मनोज, बालगोविंद राय, मो नसीम आदि मौजूद रहे।