निलंबित शिक्षिका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं के घर जाकर धमकी देने का आरोप लगाया

निलंबित शिक्षिका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं के घर जाकर धमकी देने का आरोप लगाया

सदर विकास खंड क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के हेड मास्टर ने विद्यालय की निलंबित शिक्षिका के पति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। निलंबित शिक्षिका के पति पर विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं के घर जाकर धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के हेड मास्टर विशाल कुमार पोरवाल में कोतवाली में उनके ही विद्यालय में तैनात निलंबित शिक्षिका अनुपम यादव के पति रवि यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली में दी गई तहरीर में हेड मास्टर ने बताया कि शिक्षिका अनुपम यादव बीते 39 माह से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही थी। जिसकी शिकायत विभागीय स्तर पर की गई थी शिकायत के बाद विभाग की ओर से शिक्षिका अनुपम यादव को निलंबित कर दिया गया। उनके पति रवि यादव अछल्दा विकासखंड में तैनात हैं, उन्हें भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षिका के पति रवि यादव विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका प्रियंका वर्मा के घर पहुंचे और बयान बदलने का दबाव बनाया। साथ ही एक प्रार्थना पत्र भी दबाव बनाकर शिक्षिका से लिखवा लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित शिक्षिका की ओर से एसडीएम सदर के समक्ष उपस्थित होकर की गई। विद्यालय की दूसरी शिक्षिका पारुल वर्मा के घर जाकर भी निलंबित शिक्षिका का पति रवि यादव धमकी दे चुका है और बयान बदलने का दबाव बना रहा है। गांव की अन्य शिक्षिकाओं नीलम त्रिपाठी व रश्मि देवी से भी आरोपित लगातार दबाव बना रहा है और आरोपित का कहना है कि विद्यालय के हेड मास्टर विशाल पोरवाल की एक ही बेटी है और वह आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। आरोपित ने यह भी कहा कि वह विशाल पोरवाल को जान से मार देगा। पीड़ित हेड मास्टर विशाल कुमार पोरवाल ने बताया कि आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शस्त्र आदि का प्रयोग करके वह लगातार धमकी देता रहता है। ऐसे में पूरा विद्यालय स्टाफ आरोपित निलंबित शिक्षक रवि यादव से भयभीत है। ऐसे में आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कोतवाली पुलिस ने धमकी देने के मामले में विद्यालय की निलंबित शिक्षिका अनुपम यादव के पति निलंबित शिक्षक रवि यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।