शासन द्वारा जारी प्रेरणा-ई मैगजीन में जिले के परिषदीय विद्यालयों में हुए कायाकल्प का कार्य बना नजीर

शासन द्वारा जारी प्रेरणा-ई मैगजीन में जिले के परिषदीय विद्यालयों में हुए कायाकल्प का कार्य बना नजीर

हरदोई:- शासन द्वारा जारी प्रेरणा-ई मैगजीन में जिले के परिषदीय विद्यालयों में हुए कायाकल्प को स्थान देने के बाद जिला एक बार फिर से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपरेशन कायाकल्प विद्यालयों को बदलती तस्वीर शीर्षक का लेख सूबे के अन्य जनपदों के लिए प्रेरणा बन गया है।

करीब दो से तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी दिशा निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर अभूतपूर्व कार्य करवाए गए। आपरेशन कायाकल्प की सबसेबड़ी उपलब्धि यह रही कि जनपद के 1055 प्राथमिक विद्यालय एवं452 उच्च प्राथमिक विद्यालयों कुल1857 विद्यालयों में अभियान चलाकर ग्राम पंचायत के माध्यम से चहारदीवारी का निर्माण कार्यकरवाया गया।

जो आस पास के जनपदों में भी प्रेरणा बन गया। जिले के मॉडल बनने के बाद इसे प्रदेश के अन्य जनपदों में भी लागू किया गया।इसको लेकर समय समय पर कार्यशालाएं भी ऑनलाइन व आफलाइन आयोजित हुई जिसमें शिक्षा विभाग के तत्कालीन बीएस एव सीडीओ को वक्ता के रूप मेंजिले के मॉडल को प्रस्तुत करने का मौका मिला। दो दिन पूर्व शासन की ओर से प्रेरणा-ई-मैगजीन का प्रकाशन किया गया।