12 एबीएसए के स्थानांतरण में बीएसए ने एक को रोका, बना चर्चा का विषय

12 एबीएसए के स्थानांतरण में बीएसए ने एक को रोका, बना चर्चा का विषय

प्रयागराज:- शासन ने प्रदेश स्तर पर बड़े पैमाने पर 15 जुलाई को खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। इसी क्रम में जनपद प्रयागराज में भी लगभग एक दर्जन खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। उन 12 खण्ड शिक्षा अधिकारियों में से 11 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया सिवाय एक को छोड़कर। इन एबीएसए पर बीएसए इतना मेहरबान क्यूं है यह अब जांच का विषय बन गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एबीएसए अपने रसूख के चलते पिछले 12 वर्षों से भी अधिक समय तक शासन की मंशा के विपरीत जनपद प्रयागराज में पदस्थापित हैं। इस बार जब इनका स्थानांतरण पड़ोसी जनपद संत रविदास नगर भदोही में हुआ भी तो एक बार फिर अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर दबाव बनवाकर कार्यमुक्त नहीं हुई। इसप्रकार बीएसए ने शासन की मंशा के विपरीत कार्यमुक्त न करने का आचरण कहीं न कहीं उनको शक में घेरे में खड़ा करता है। कि आखिर कई वर्षों से जनपद में तैनात एबीएसए को क्यूं कार्यमुक्त नहीं किया गया।