बेसिक स्कूलों के निरीक्षण में 4 शिक्षकों समेत 8 का वेतन रुका

बेसिक स्कूलों के निरीक्षण में 4 शिक्षकों समेत 8 का वेतन रुका

रायबरेली:- खंड शिक्षा अधिकारी सलोन के निरीक्षण में अलग-अलग तारीखों में गैरहाजिर मिले चार शिक्षकों समेत आठ लोगों का वेतन रोक दिया गया है। मामले में बीएसए ने जवाब भी मांगा है।

बीएसए ने प्राथमिक स्कूल साड़ा सैदन के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, शिक्षामित्र कलीम अहमद, प्राथमिक स्कूल पूरे दिलीपशाह की शिक्षिका नमिता सिंह, आरती सिंह, प्राथमिक स्कूल सलोन शिक्षक अजीत प्रताप, शिक्षामित्र रीनू सिंह, उच्च प्राथमिक स्कूल बाराडीह के अनुदेशक राधेश्याम, अब्दुल महमूद का वेतन रोक कर जवाब मांगा है।