होमवर्क (Homework) पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने छात्र को लात-घूसों से जमकर पीटा

होमवर्क (Homework) पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने छात्र को लात-घूसों से जमकर पीटा

प्रतापगढ़:- जेठवारा इलाके के डेरवा सबलगढ़ निवासी मो० कुरबान ने थाने पर तहरीर देकर एक शिक्षक पर बच्चे को पीटने का आरोप लगाया है, मो० कुरबान का कहना है कि उसका 08 वर्षीय बेटा इलाके के इकरा इस्लामिया स्कूल में पढ़ने जाता है।

सोमवार को स्कूल के शिक्षक ने होमवर्क (Homework) पूरा नहीं करने पर बेटे को लात-घूसों से जमकर पीट दिया, शाम को घर आकर बच्चे ने पूरी बात बताई और दहशत के कारण स्कूल नहीं जा रहा है। मो० कुरबान ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, एस०ओ० जेठवारा रवीन्द्र तिवारी का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है।