पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोमबत्ती जलाकर आवाज उठाएंगे कर्मचारी
लखनऊ:- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। उ०प्र०राज्य कर्मचारी महासंघ की कार्य समिति की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
महासंघ प्रवक्ता सीपी सिंह ने बताया कि महासंघ कार्यालय पर हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई निर्णय लिया गया कि 4 व 5 अक्तूबर को कर्मचारी अपने-अपने भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था।