केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर:-
सातवें वेतन आयोग के तहत, केन्द्रीय कर्मचारियों को 02 बच्चों के लिए सी०ई०ए० (CEA) के रूप में 45,00₹ हर महीने मिलेंगे
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें के अनुसार वेतन और भत्ते वाले केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है, सातवें वेतन आयोग के तहत, केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को एक बच्चों के लिए सी०ई०ए० (CEA) के रूप में 22,50 रुपये मिलते हैं, जबकि दो बच्चों के लिए सी०ई०ए० (CEA) का दावा किया जा सकता है, यानी एक कर्मचारी को 45,00 रूपये हर महीने अपने 02 बच्चों की शिक्षा के लिए दिए जाते हैं।
केन्द्रीय कर्मचारियों को सी०ई०ए० (CEA) के लिए दावा एक निर्धारित तरीके से करना पड़ता है, जबकि साथ स्व-प्रमाणन के माध्यम से ई-मेल (E-Mail) का प्रिंट आउट या बच्चों का रिजल्ट/रिपोर्ट कार्ड फी भुगतान का एस०एम०एस० (SMS) बतौर प्रुफ सबमिट होता है।
दरअसलल, केन्द्र सरकार ने यह छूट इसलिए दी है, कि कई केन्द्रीय कर्मचारियों की शिकायत की थी 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उन्हें स्कूलों से ई-मेल (E-Mail) या एस०एम०एस० (SMS) के माध्यम से अपने बच्चों के परिणाम या रिपोर्ट कार्ड नही मिले, जिस वजह से वे बाल शिक्षा भत्ता के लिए दावा करने में असमर्थ थे।