FAQ: एडमिशन के लिए आए किसी बच्चे को कैसे चेक किया जाए कि वो किसी औऱ स्कूल में तो नहीं नामांकित या पढ़ रहा है? 🤔

FAQ: एडमिशन के लिए आए किसी बच्चे को कैसे चेक किया जाए कि वो किसी औऱ स्कूल में तो नहीं नामांकित या पढ़ रहा है? 🤔

* Udise+ के स्टूडेंट मॉड्यूल

https://sdms.udiseplus.gov.in/p1/v1/login पर लॉगिन कर बच्चे के आधार नंबर और नाम की सहायता से Global Student Search कर सकते है, उसकी पिछली डिटेल/स्कूल का नाम आ जायेगा।

* इम्पोर्ट मॉड्यूल में आधार नंबर और बर्थ ईयर की सहायता से GET PEN & DOB ऑप्शन से उसका पेन नंबर जानकर उसकी डिटेल सर्च की जा सकती या इम्पोर्ट उपलब्धता भी जानी जा सकती है.. 

धन्यवाद 🙏

*