शिक्षक को बंधक बना तीन लाख लूटे, घर में ही मुंह-हाथ बांध कर पीटा
रविंद्रपल्ली निवासी 50 वर्षीय शिक्षक घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। शादी नहीं हुई है। करीब चार माह पूर्व पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद अकेलापन दूर करने के लिए शिक्षक ने एक ऐप पर प्रोफाइल बनाई। गे-डेटिंग ऐप पर एक युवक से पहचान हुई। कई दिनों तक चैटिंग के बाद बुधवार को मुलाकात की बात तय हुई। दोपहर करीब 1:40 पर युवक शिक्षक के घर पहुंचा। दोनों लोग कमरे में बैठ कर बात कर रहे थे। तभी युवक ने किसी को फोन मिलाया, जिसके बाद एक अन्य युवक भी शिक्षक के घर आ गया।
घर में ही मुंह-हाथ बांध कर पीटा
पीड़ित के मुताबिक आरोपित युवक ने उनका मुंह और हाथ बांध दिए थे। इसके बाद पिटाई की। मारपीट करते हुए उनसे घर में रखे जेवर और रुपये के बारे में पूछा। जवाब नहीं देने पर अलमारी की चाबी छीन ली और उसमें रखे करीब तीन लाख रुपये और एक पर्स लूट लिया। किसी तरह से बंधन मुक्त होकर शिक्षक ने गाजीपुर पुलिस को कॉल कर सूचना दी।