एक बार फिर घर पहुंचते ही इन्होंने..., शिक्षिका ने शिक्षक पति पर यह आरोप लगा कराया केस, एक ही स्कूल में दोनों हैं तैनात
मामला मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। मूल रूप से चन्दौली जिले के मुगलसराय नई बस्ती की निवासी शिक्षिका बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका हैं। वह बिलारी क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं।
शिक्षिका ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनके पति भी उसी स्कूल में तैनात हैं। शिक्षिका के अनुसार उन्होंने अपने पति के खिलाफ एक केस करा रखा है। इसका मुकदमा चंदौसी में चल रहा है। 20 फरवरी को पति ने उसे भरोसा दिया कि वह अब उनके साथ झगड़ा नहीं करेगा। इस वादे पर वह उन्हें खुशहालपुर स्थित अपने मकान पर ले गया।
शिक्षिका ने आरोप लगाया कि घर पहुंचते ही पति ने उसे बंद कर दिया। इसके बाद वह उन पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा। पत्नी ने मना कर दिया तो पति मारपीट पर उतारू हो गया। शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और मामले की शिकायत पुलिस से की। उधर, पुलिस का कहना है कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, मामला शिक्षक दंपती से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में इसकी काफी चर्चा हो रही है।